- इनर्जी सबस्क्रिप्शन्स की वैधता
- पात्रता और विमोचन
- कोई कैश रिफ़न्ड, एक्सचेंज, या रीसेल नहीं
- हानि का ख़तरा
- सीमाएँ
- संशोधन
इनर्जी गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन (इनर्जी की सदस्यता का उपहार) संबंधी नियम व शर्तें (नियम) imih.org वेबसाइट से ख़रीदे गए समस्त उत्पादों पर लागू होती हैं, तथा हमारे सेवा के नियम व शर्तें और गोपनीयता नीति के अतिरिक्त हैं तथा उनके अधीन हैं।
ऐसा कोई भी नियम जो इस दस्तावेज़ में प्रयुक्त है, परंतु परिभाषित नहीं है, उसका अर्थ सेवा के नियम व शर्तें और / या गोपनीयता नीति में निर्धारित किया गया होगा। एक इनर्जी गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन को ख़रीदने, स्वीकार करने, या रिडीम करने से आप सभी नियमों के लिए अपनी स्वीकृति देते हैं।
अपने गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन या नियमों को लेकर अधिक जानकारी या प्रश्नों के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
इनर्जी गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन कोड्स, इनर्जी ऍप की एक साल की सदस्यता के लिए वैध हैं।
एक गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन को रिडीम (विमोचन) करने के लिए आपको इनर्जी यूज़र (उपयोगकर्ता) अकाउन्ट बनाना होगा, या आपको वतर्मान इनर्जी यूज़र अकाउन्ट चाहिए होगा।
इनर्जी सबस्क्रिप्शन गिफ़्ट कोड का मूल्य किसी वर्तमान इनर्जी सबस्क्रिप्शन के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है। अगर आपके पास सक्रिय इनर्जी सबस्क्रिप्शन है, तो आप उस सबस्क्रिप्शन के समाप्त होने के बाद ही इनर्जी गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन को रिडीम कर सकते हैं। अगर आप गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन को रिडीम करने के पात्र हैं, तो आप imih.org/redeem. पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
अगर आपके पास इनर्जी अकाउन्ट नहीं है, तो आपको अपने गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन को रिडीम करने के लिए अकाउन्ट बनाने के लिए कहा जाएगा। अगर आपके पास इनर्जी अकाउन्ट है, तो आप गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन कोड को तब तक रिडीम नहीं कर पायेंगे जब तक आपका वर्तमान प्रीमियम सबस्क्रिप्शन समाप्त नहीं हो जाता।
अपने गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन को सफलतापूर्वक रिडीम करने के बाद, आपके गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन से जुड़े कोड की वैधता समाप्त हो जाएगी। जब आपके सबस्क्रिप्शन की अवधि समाप्त हो जाएगी, तो इनर्जी ऍप के प्रीमियम सबस्क्रिप्शन के लिए आपकी एैक्सेस समाप्त हो जाएगी जब तक एक नया सबस्क्रिप्शन कोड नहीं डाला जाएगा या एक वैध भुगतान नहीं किया जाएगा।
एक समय में आपके अकाउन्ट में केवल एक ही गिफ़्ट सर्टिफ़िकेट डाला जा सकता है।
एक बार जब एक इनर्जी गिफ़्ट सर्टिफ़िकेट को रिडीम कर लेते हैं, तो आपको अपने सबस्क्रिप्शन के समाप्त होने की प्रतीक्षा करनी होगी इससे पहले कि आप अपने अकाउन्ट में एक अन्य इनर्जी ऍप गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन कोड को रिडीम और लागू कर सकें।
इनर्जी गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन्स न तो नकद धनराशि के लिए रिफ़न्ड किए जा सकते हैं और न ही रिडीम किए जा सकते हैं, सिवाय तब जब ऐसा करना एक कानूनी आवश्यकता हो। सेल्स टैक्स (बिक्री कर) लागू किया जा सकता है। इनर्जी ऍप गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन्स दोबारा बेचे नहीं जा सकते हैं और एक ही बार रिडीम किए जा सकते हैं।
सबस्क्रिप्शन सर्टिफ़िकेट्स या कोड्स के खो जाने, चोरी हो जाने, या अनाधिकृत प्रयोग के लिए इनर्जी उत्तरदायी नहीं है। कृपया अपने गिफ़्ट सबस्क्रिप्शन कोड्स को एक सुरक्षित स्थान में रखें।
इनर्जी ऍप सबस्क्रिप्शन गिफ़्ट्स को, इंस्टीट्यूट फ़ॉर मेडिटेशन ऐन्ड इनर हारमनी (Institute for Meditation and Inner Harmony, or IMIH) की पूर्व लिखित अनुमति के बिना, किसी भी तरह के विज्ञापन, मार्केटिंग, या प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
IMIH, लागू कानून के पालन के तहत, इनर्जी गिफ़्ट कोड्स के आपके प्रयोग से संबंधित किसी भी नियम को किसी भी समय संशोधित कर सकता है। आपके द्वारा इनर्जी ऍप गिफ़्ट सर्टिफ़िकेट्स का प्रयोग इन नियमों की स्वीकृति को दर्शाता है।